Ayodhya News: पढ़ाने के बजाय इयर फोन लगाकर खर्राटे भरते नजर आए शिक्षक | UP News

2022-09-29 9,775



#ayodhyanews @#upnews #viralvideo
शासन-प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी परिषदीय स्कूलों की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। पठन-पाठन के दौरान एक परिषदीय विद्यालय में एक शिक्षक विद्यालय में पढ़ाई के समय बच्चों को पढ़ाने के बजाय कान में इयर फोन लगाकर कुर्सी पर बैठकर खर्राटे भरते हुए नजर आया। वहीं, दूसरे वीडियो में पढ़ने आए बच्चे विद्यालय परिसर के अंदर पाइप से अध्यापक के कार की धुलाई करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। मामला बीकापुर तहसील अंतर्गत तारुन शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रखौना का बताया जाता है।

Videos similaires